Loading...
अभी-अभी:

इलेक्शन कमीशन जांच दल पहुंचा सिवनी मालवा, फर्जी मतदाताओं की हुई जांच

image

Jun 5, 2018

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा क्षैत्र 136 में इलेक्शन कमीशन का 2 सदस्यीय जांच दल पहुंचा, जांच दल में अंकित सिंह, वी सी पात्रा है जिन्होंने सबसे पहले सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में पहुंचे और एसडीएम से चर्चा करने के पश्चात तहसील के 4 ग्रामों में जिसमें रानीपुर, रावनपीपल, धामनिया, भरलाय की चैपाल पर चर्चा की।

फर्जी नामों की हुई जांच
फर्जी मतदाताओं की जांच करने आए जांच टीम के सदस्यों ने ग्राम रावण पीपल, रावण पीपल ग्राम की चैपाल पर ग्राम वासियों से चर्चा की, ग्राम वासियों के मध्य बीएलओ अर्जुन सिंह रघुवंशी से जानकारी ली और लिस्ट के नामों की जांच की जिसमें फर्जी नामों की जांच की, टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। 

इलेक्शन कमीशन ने भेजी टीम
इस सम्बंध में एसडीएम धीरेन्द्रसिंह ने वताया कि इलेक्शन कमीशन ने टीम भेजी है मतदाता सूची की जांच करने आई थी जांच में सव सामान्य पाया है, 4 ग्रामों रानीपुर, रावनपीपल, धामनिया, भरलाय की जांच की है। 

एमपी में 60 लाख फर्जी मतदाता होने की शिकायत 
ज्ञात हो कि सिवनी मालवा विधानसभा में फर्जी वोटर लिस्ट के मामले में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली इलेक्शन कमीशन को की थी जिसमें एमपी में 60 लाख फर्जी मतदाता होने की शिकायत की है, भोपाल कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए 60 लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया है इनमें 26-26 जगह पर एक व्यक्ति का नाम है कई मतदाताओं के नाम दो बूथों की सूची में शामिल हैं, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं आयोग ने भोपाल जिले की नरेला, रायसेन की भोजपुर, होशंगाबाद और सिवनी मालवा विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जांच के लिए दो-दो सदस्यीय जांच दल गठित किए हैं दल सिवनी मालवा पहुंचा। चुनाव आयोग ने जांच कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश (सीईओ) को भी पत्र लिखा है और जांच दलों से चार दिन में (सात जून) अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।