Loading...
अभी-अभी:

23 दिनों से रोजगार सहायक बैठे हड़ताल पर, ग्राम पंचों ने मुंड़वाया सिर

image

Jun 7, 2018

पिछले 23 दिनों से रोजगार सहायक अपनी मांगे मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठे हुए है। रोजगार सहायकों की मांगे मनवाने के समर्थन में ग्राम पंचों ने अपना सिर मुंड़वा कर इन रोजगार सहायकों की हड़ताल का समर्थन किया है।

विगत 23 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए रोजगार सहायक सरकार से अपनी मांगे मनवाने नित्य रोज नए—नए प्रयोग कर रहे हैं जिससे सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचने के नित्य प्रयास इन रोजगार सहायकों द्वारा किये जा रहे हैं अब इनके समर्थन में ग्राम पंचायत के पंच ने भी इन रोजगार सहायक की मांगों को जायज ठहराया।

इन पंचों ने इनके समर्थन में विरूद्ध स्वरूप अपना मुंडन करवाया और कहा है कि आगे इन रोजगार सहायकों की मांगे जल्द पूरी नही होती है तो आगे चलकर हम सभी जिले भर के पंच इन रोजगार सहायकों के समर्थन में एक साथ खड़े नजर आएंगे, ग्राम पंचायत के पंच लक्ष्मीकांत सोसलिया भरत विश्कर्मा और ग्राम बमोरी रेगुया के पालक संघ के अध्यक्ष संतोष अहिरवार ने अपना सिर मुंड़वा कर इन रोजगार सहायकों की हड़ताल का समर्थन किया।