Loading...
अभी-अभी:

भाजपा के सांसद ने मोदी की तुलना की तानाशाह नेपोलियन से, मोदी को बताया जादूगर

image

Jun 7, 2018

उज्जैन सांसद चिंतामणि मालवीय का कहना है कि नेपोलियन 3 देशों से खेलते थे और उनके हाथ में 3 गेंदें रहती थी 1 गेंद हवा में चलती रहती थी और 2 गेंद उनके हाथों में रहती थी वह बड़े जादूगर थे परंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस से भी बड़े जादूगर हैं मालवी कि यह  टिप्पणी सुनते कुछ क्षणों के लिए पत्रकार वार्ता में सनसनी फैल गई।

कांग्रेस को मिला नया मुद्दा

मालवीय ने मोदी की विदेशों में यात्राओं के दौरान सम्मान तथा तारीफों के कसीदे कढ़ते हुए यह टिप्पणी कर डाली और नरेंद्र मोदी को एक तानाशाह नेपोलियन से जोड़ डाला  और जादूगर भी घोषित कर दिया जिससे बैठे-बिठाए कांग्रेस को मुद्दा मिल गया है कि जब भाजपा के नेता ही जो कि जिम्मेदार पद पर हैं मोदी को जादूगर कहेंगे तो फिर आम लोगों का क्या कहना उल्लेखनीय की मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा जगह जगह पत्रकार वार्ता आयोजित कर उनकी उपलब्धियां गिनाई जा रही है।

आयोजन में हुये कई नेता शामिल

ऐसा ही आयोजन आज रतलाम में भी किया गया था जिसमें सांसद चिंतामणि मालवीय जो कि एक प्रोफ़ेसर भी हैं उन्हें अधिकृत किया गया था कि मोदी की उपलब्धियों को गिनाए परंतु जिस प्रकार से उन्होंने मोदी की उपलब्धियों को गिनाया है उसने बैठे-बैठे एक नया मुद्दा कांग्रेसियों को दे दिया है और निश्चित ही कांग्रेसी इसे भुनाने से नहीं चूकेंगे इस पत्रकार वार्ता में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता तथा जावरा विधायक राजेंद्र पांडे रतलाम विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप वित्त निगम आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस टिप्पणी से हतप्रभ रह गए BJP

सांसद की इस टिप्पणी से हतप्रभ रह गए हालांकि BJP इसे एक साधारण टिप्पणी के रूप में रूप में लेगी तथा उसका बयान होगा कि या मोदी सरकार की विदेशों में उपलब्धियां गिनाने के संदर्भ में थी परंतु निश्चित ही कांग्रेस इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी और जमकर भुनाएगी क्योंकि अक्सर विपक्ष लगातार मोदी पर इस प्रकार के आरोप लगाता है और अब भाजपा सांसद नहीं उन्हें मौका दे दिया है।