Loading...
अभी-अभी:

बुंलदेखण्डी लोकगीतों के माध्यम से युवा वोट डालने के लिए गांव-गांव जाकर कर लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

image

Oct 20, 2018

मुकुल शुक्ला - जी जंहा राज्य सरकार ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृति की है तो उसके उलट वगैर कोई सरकारी सुविधा लिये ग्राम पडररिया के युवा अपनी ही सेली में बुल्दीलखण्डी लोकगीतों के माध्यम से गांव गांव पहुंच कर ग्रामीणों को मतदान करने के प्रतसोहित करते नजर आ रहे हैं हम आपको बता दें की मतदाताओं को मतदान तक पहुचाने के लिए सागर जिले को कम से कम एक से डेढ़ करोड़ रुपए राज्य सरकार से प्राप्त हुये है लेकिन अभी तक जिले के अधिकांश ग्रामों में सरकार की इस योजना अभी तक क्रियान्वयन नही कर पा रही है।

बगैर सरकारी मदद के युवा कर रहे काम

ग्राम पडररिया मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ग्राम के 10-15 युवा की टोली मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों और खास उन युवाओं को प्रेरित करती है जिनका नाम अभी जुड़ा हुआ है जब लोकगायक से पूछा गया की वगैर सरकारी मदद से ये काम किस प्रकार करते हैं तो उन्होंने बताया की ग्राम पडररिया में शिक्षा का स्तर 90 से 95 परसेंट है और मतदान 100 परसेंट हो इसके लिए हम युवाओं की टोली बगैर सरकारी मदद के ये काम करती हैं।

युवा दे रहे नेक काम को अंजाम

इन लोककलाकार को ये नही मालुम है इस प्रचार प्रसार के लिए राज्य सरकार या भारत सरकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी समय में कई करोड़ो रुपयों का बजट देती है इस बात की जानकारी हम लोगो को नही ये सब हम अपनी खुशी से करते हैं और मतदान सत प्रतिशत हो बस इसी उद्देश्य से हम युवा इस नेक काम को अंजाम देते है।