Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में बिजली सप्लाई की समीक्षा करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

image

Nov 10, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर अंचल में बिजली सप्लाई की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि लंबे समय से बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा और इसकी शुरुआत खुद के घर से करेंगे। शासकीय संपत्ति पर बकाया बिलों की वसूली पहले की जाएगी। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयां राज्य के राजस्व का एक बड़ा स्त्रोत है और इकाइयों पर बकाया विद्युत राशि की समीक्षा कर वसूली प्रक्रिया कि दिशा में कार्यवाही की जाएंगी।

तीस हजार लोगों को पहुंचाया लाभ
ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग ट्रिपिंग को लेकर यूँ ही है चिल्लाते, पब्लिक डोमेन में है सही आंकड़े। शिवराज सरकार के समय संबल योजना में लाभ देने के आंकड़े से ज्यादा तीस हजार लोगों को हमने लाभ पहुंचाया है। 

शहर के गणमान्य लोगों से की मुलाकात
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह रविवार शाम शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे है और वह कल यानी सोमवार को शहर में जारी अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान बिजली कंपनी के अंचल के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही वे चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों और पार्षदों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे दोपहर बाद कांग्रेस विधायकों और प्रदेश के मंत्रियों के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे।