Loading...
अभी-अभी:

हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने के लिए न्याय केंद्र नामक संस्था की स्थापना

image

May 20, 2018

ग्वालियर में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले कुछ सरकारी और गैर सरकारी अधिवक्ताओं ने रविवार को न्याय केंद्र नामक संस्था की स्थापना की इस संस्था का मकसद उन गरीब और पिछड़े लोगों को न्याय या सरकारी सहायता उपलब्ध कराना है जो ना तो गरीबी की वजह से कानूनी सलाह ले सकते हैं और ना ही अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर सरकारी दफ्तरों के रोजाना चक्कर लगा सकते हैं।

बेहद गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए खोले गए इस केंद्र में पहले ही दिन 100 से ज्यादा जरूरतमंदों ने शिरकत की यह गूंगी बहरी महिला जो गले और सिर के ट्यूमर से इतनी परेशान है कि डॉक्टरों ने भी उसके इलाज से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं यह महिला अपनी मां के साथ न्याय केंद्र पहुंची थी।

अधिवक्ताओं से सरकारी मदद की गुहार लगाई इसी तरह नवी में पढ़ने वाली एक पैरालाइज से पीड़ित एक लड़की अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सरकार की मदद की आस लिए शिविर में पहुंची इस लड़की के माता पिता बेहद गरीब हैं लड़की के खुद भी दो पेट के ऑपरेशन हो चुके हैं शरीर का आधा हिस्सा पैरालाइज है ऐसे में न्याय केंद्र के लोगों ने उसके आवेदन को मुख्यमंत्री और जिलाधीश के लिए अग्रेषित किया है उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले महीने अन्य वार्ड में शिविर लगाया जाएगा।