Loading...
अभी-अभी:

जल विहार में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने के बाद भी बोट क्लब में भरा जा रहा गंदा पानी

image

Feb 22, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - दरअसल शहर के लोगों को वोटिंग का लुफ्त देने के लिए बोट क्लब बनाया गया है जिसमें 14 फरवरी से नाव चलाने का दावा निगम प्रशासन का था। लेकिन गंदे पानी से अब तक एक फीट भी पानी नहीं भरा जा सका है। जिस प्लांट से सीवर के पानी को साफ कर वोट क्लब में छोड़ा जाना था उसी प्लांट से गंदा पानी ही वोट क्लब में छोड़ दिया गया है।

अधिकारी दे रहे सफाई

तापमान बढ़ते ही सीवेज का पानी फिल्टर करने की क्षमता बढ़ गई है बुधवार से 4 लाख लीटर पानी फिल्टर करना शुरू कर दिया है अधिकारियों का दावा है कि प्लांट चालू करते समय कुछ देर के लिए बैकवॉश का पानी आता है जो गंदा नजर आता है बोट क्लब में शुद्ध पानी है शुद्ध पानी में ही काई जमती है बोट क्लब के पानी में जो गंदगी नजर आ रही है वह काई है लेकिन आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि दावा कितना सच है।

एक नजर में प्लांट की स्थिति

- 19 जनवरी को एसटीपी का लोकार्पण महापौर विवेक शेजवलकर ने किया था।

- 1 एमएलडी का प्लांट स्थापित करने में 1 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

- हर दिन 10 लाख लीटर सीवर का पानी फिल्टर करना था।

- दावा था कि फिल्टर पानी बोट क्लब में भरकर नाव चलाई जाएगी।

- एक बार बोट क्लब में पानी भरने के बाद भी प्लांट चालू रहेगा जिसका फिल्टर पानी नगर निगम के बगीचे सींचने के काम आएगा।

लेकिन करोड़ों रुपए बहाने के बाद भी निगम अभी तक बोट क्लब में साफ पानी नहीं पहुंचा पा रहा है ऐसे में लंबे समय से वोटिंग का मजा लेने  का इंतजार कर रहे शहरवासियों को शायद अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।