Loading...
अभी-अभी:

1 कुतंल, 40 किलो गांजा की भारी मात्रा के साथ आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 22, 2019

विजय साहू- सिंघोड़ा थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बरगढ़ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो क्रमांक ओडी 17 एम 2536 को रोकने पर, चालक द्वारा वाहन को तेज़ गति से विपरीत दिशा में घुमाकर सोहेला की ओर भागाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस वाहन व स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर उन्हें रोका गया। इस दौरान ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे एक व्यक्ति कूदकर जंगल की ओर भाग निकला। वाहन चालक ने अपना नाम रमाकांत रजवाड़े पिता इतवारी रजवाड़े (30) ग्राम पनकी थाना औरंगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया। उसके बाजू सीट पर कूदकर भागने वाले व्यक्ति का नाम भूपेंद्र कुमार निवासी बालकों का होना बताया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध किया दर्ज

पुलिस ने उक्त वाहन की तलाशी में 146 पैकेट मादक पदार्थ गांजा, कुल 1 कुंतल 40 किलो प्राप्त हुआ। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजा के साथ उनके पास से दो मोबाइल, एक पुरानी सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो गाड़ी, गाड़ी के अंदर दो अलग-अलग नंबर प्लेट, नगदी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिघोड़ा अशोक यादव, शिव कुमार प्रसाद, आनंद ठाकुर, सुशांत छत्तर दास, शोभा वर्मा, मनोज तिवारी, प्रभारी सुधीर, प्रधान सरोज बारीक का विशेष योगदान रहा।