Loading...
अभी-अभी:

आदेश के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने नहीं हटाईं वाहनो से नेम प्लेट

image

Sep 5, 2018

अशफाक अंसारी – दरअसल विधानसभा चुनाव होना है चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने एक आदेश दिया है कि  सभी राजनैतिक पार्टियों एंव जनप्रतिनिधियो को अपने निजी वाहनो से पार्टी नेम प्लेट हटानी है  साथ ही पुलिस और प्रेस को भी अपने निजी वाहनों से नाम हटाना होगा। लेकिन चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी जनप्रतिनिधीयो और पुलिस के जवानों को कोई डर दिखता नजर नहीं आता। चाहे भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष नीतू राय, कृषि मंडी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंग, जनपद अध्यक्ष सावित्री यादव चाहे हो सांसद प्रतिनिधि रतन यादव सहित कई भाजपा नेता।

जिन्हें न तो प्रशासन का डर है न चुनाव आयोग के आदेश की चिंता। जो चुनाव आयोग के आदेश को ताक मे रख कर धड़ल्ले से पूरे शहर मे अपने वाहनों को दोड़ा रहे हैं चुनाव आयोग के आदेश को दरकिनार करने मे कानून के रक्षक भी पीछे नहीं है।

चाहे वह जीआरपी हो या आरपीएफ चाहे बीना पुलिस के ही जवान क्यो न हो सभी चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। जबकि पुलिस विभाग ने सभी लोगों को समझाईस दी है। फिलहाल बीना पुलिस अधिकारी जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं जो धड़ल्ले से चुनाव आयोग के आदेश का उलंघन कर रहे है।