Loading...
अभी-अभी:

भोपालः चलती ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश

image

Jun 25, 2019

दुर्गेश गुप्ता- भोपाल की जीआरपी पुलिस के हत्थे एक मंकीमैन चोर चढ़ा है। दरअसल यह मंकीमैन राजधानी भोपाल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर मंकी की तरह कूदकर चढ़ता था और सो रहे यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। एस. पी. मनीष अग्रवाल के मुताबिक जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात समेत करीब 9 लाख का माल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना आमिर उर्फ मंकी मैन से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में चलती ट्रेनों में की गई कई और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

चलती ट्रेन में लटककर चोरी करने में महारत, नाम पड़ा मंकीमैन

दरअसल उज्जैन की रहने वाली डॉक्टर स्मिता हाल ही में त्रिशताब्दी एक्सप्रेस में उज्जैन से नागपुर का सफर कर रही थी। इस दौरान, भोपाल रेलवे स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर चोरों ने सीट पर रखा पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया था। महिला डॉक्टर के पर्स में सोने चांदी के जेवरात और नकदी रखी हुई थी। जिसकी शिकायत हबीबगंज स्टेशन पर जीआरपी से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया। इस गिरोह के सरगना आमिर को चलती ट्रेन में लटककर चोरी की वारदात को अंजाम देने में महारत हासिल है, जिसके चलते इसका नाम मंकीमैन भी पड़ गया है।