Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में आज नेत्र पखवाड़े की शुरुआत, लोगों ​को नेत्रदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

image

Aug 25, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में आज से आधा महीने के लिए नेत्र पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है इस पूरे कार्यक्रम के तहत जिलेभर में लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत आज माधव अंध आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों के बीच से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने पहुंचकर की। यह नेत्र पखवाड़ा आज यानी 25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान अलग-अलग तरह से आयोजन करके लोगों के बीच नेत्र दान करने को लेकर फैली अंधविश्वासी बातों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही नेत्रहीनों के लिए दान की गई आंखों का कितना महत्व है इसे भी समझाया जाएगा। 

बता दें कि जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर मरणोपरांत अपनी आंखों को डोनेट करेंगे जिससे किसी नेत्रहीन को नई दृष्टि मिल सकेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक मुन्नालाल गोयल ने माधव आश्रम पहुंचकर नेत्रहीन बच्चों से मुलाकात की और उन्हें वाद्य यंत्रों को देने की बात कही जिससे वे भविष्य में अपनी आजीविका चला सकें। हालांकि इस दौरान कुछ नेत्रहीन बच्चे अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखना चाहते थे लेकिन मौका नहीं मिलने से थोड़ा मायूस नजर आए।