Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया समर्थकों की मांग, ऊर्जावान नेता को सौंपी जाए कमान

image

Aug 25, 2019

संजय डोंगरदिवे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश के संगठन के नेतृत्व को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी थी, जिसके बाद एक बार फिर इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। 

सिंधिया के समर्थकों की मांग
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी जाए। सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने के विरोध में उनके समर्थक आज से अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। 

ऊर्जावान नेता को सौंपी जाए कमान
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाडगे का कहना है कि सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, और ऊर्जावान नेता को मध्यप्रदेश कॉन्ग्रेस की कमान सौंपी जाती है तो कांग्रेस को निकाय चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। उनकी केंद्रीय संगठन से मांग है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान दी जाए, यदि नहीं दी जाती है तो इसका परिणाम कांग्रेस को ही भुगतना पड़ सकता है। वहीं आज से वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने जा रहे हैं।