Loading...
अभी-अभी:

लगातार चल रही बर्फीली हवाओं की चपेट में आईं फसलें, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन

image

Jan 1, 2019

विकास सिंह सोलंकी - उत्तर भारत से लगातार आ रही सर्द और बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में भी ठंड का कहर बना हुआ है फसलें बर्फीली हवाओं की चपेट में आने से बड़ी संख्या में खराब हुई है जिसको लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में इंदौर कलेक्टर को 450 गांव की सूची प्रशासनिक अधिकारियों ने सौंपी है जिसमें देपालपुर और सावेर सही अन्य छोटे बड़े 450 गांव शामिल है बर्फीली हवाओ की चपेट में आने से मक्का चना सहित अन्य फसलें खराब हुई है।

निमाड़ में हुई बुरी तरह फसल खराब

कलेक्टर उक्त जगह का सर्वे कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है उधर फसल बर्बाद होने से परेशान किसान आज इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां हाथों में मक्के सहित अन्य फसलों को लेकर कलेक्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया किसानों की फसल का उचित बीमा और मिलना चाहिए ना होने की सूरत में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है वहीं सर्दी की चपेट में आने से मध्य प्रदेश सहित मालवा निमाड़ में फसल खराब होने की बात सामने आई है जो आने वाले वक्त में सरकार की मुश्किलों को बढ़ा सकता हैं।