Loading...
अभी-अभी:

गंधवानीः अवल्दा से बाघ रोड की घटना, निर्माण कंपनी की लापरवाही से हुई किसान की मौत

image

Aug 21, 2019

गौरव बर्फा- दरअसल धार जिले के बाघ से अवल्दा रोड का निर्माण कार्य श्रीजी इंफ्रास्पेस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर और लापरवाहीपूर्वक कार्य कर रही है। जिसका खामियाजा यहां के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई लोग रोड कंपनी की इस लापरवाही का शिकार होकर अपनी जान भी गवां बैठे हैं।

डेहरी पुलिस ने की कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

ऐसा ही मामला बाग थाने के ग्राम डेहरी चौकी का है। जहां रोड की पट्टी पर ही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मुरूम डलवा रखी थी एवं वहां पर किसी प्रकार का कोई संकेतक चिन्ह नहीं लगाया गया। जिसके कारण डेहरी के एक किसान अपने खेत से घर की ओर आ रहे बाबूलाल चोयल की बाइक फिसलने से वे मुरूम पर पड़े पत्थर से टकरा गए। जिससे उनकी जान चली गई। इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ डेहरी चौकी पहुंचकर, कंपनी व एमपीआरडीसी विभाग के जवाबदार अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की थी। वहीं कंपनी के साइड इंचार्ज मैनेजर राजेंद्र भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उक्त कंपनी के घटिया निर्माण की शिकायत कई बार आम जनों के द्वारा संबंधित  विभाग को की गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होना आमजन के मन में कई सवालिया निशान खड़े करता है। बहरहाल आम लोगों के द्वारा अब जिलाधीश महोदय को शिकायत की गई और और सख्त कारवाही की मांग करने लगे हैं।