Loading...
अभी-अभी:

अशोक नगर: एसडीएम-तहसीलदार को बिठा विधायक ने चलाया ट्रैक्टर, तब पहुंच सके गांव

image

Aug 22, 2019

राजेश दुबे - कॉलेज के लिए जमीन चयन का मामला। गांव के लिए नहीं था कोई रास्ता और कीचड़ से लबालब था दो किलोमीटर का क्षेत्र। एसडीएम-तहसीलदार को ट्रैक्टर पर बैठा विधायक ने चला कर पहुंचाया गांव। मामला अशोकनगर जिले की मुंगावली ब्लॉक के सेहराई गांव का है। सेहराई में स्वीकृत शासकीय कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासन ने सेहराई में प्रस्तावित पुलिस थाने की जमीन के सामने चार हेक्टेयर जमीन आवंटित की है।

ग्रामीणों की कॉलेज भवन का निर्माण की मांग के लिए जमीन देखने पहुंचे अधिकारी

मंगलवार को एसडीएम राजन बी नाडिया और तहसीलदार यूसी मेहरा आरआई और पटवारियों के साथ आवंटित जमीन को देखने सेहराई पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कॉलेज भवन का निर्माण सिंहारदा गांव में कराने की मांग की, तो अधिकारी वहां की जमीन देखने पहुंचे। लेकिन सेहराई से सिंगारदा गांव के लिए रास्ता नहीं था और कीचड़ में से होकर निकलना था। इससे अधिकारियों के वाहन नहीं चल सके। इससे विधायक बृजेंद्रसिंह यादव ने तीन ट्रैक्टर मंगाए, एक पर एसडीएम-तहसीलदार को बिठाया और उसे खुद ही चलाकर अधिकारियों को लेकर दो किमी दूर सिंगारदा गांव पहुंचे। वहीं अन्य दो ट्रैक्टरों पर पटवारी और आरआई बैठकर गए। तब टीम गांव पहुंच सकी। जहां अधिकारियों ने गांव की जमीन को देखा। गांव वालों का कहना था कि जो जगह चिन्हित की गई है वह ठीक नहीं है। इसलिए ग्रामीणों के कहने पर सिंगारदा गांव जाना था, लेकिन रास्ता न होने से मैं ट्रैक्टर चलाकर एसडीएम-तहसीलदार को सिंगारदा गांव लेकर गया, ताकि वहां जमीन का निरीक्षण हो सके।