Loading...
अभी-अभी:

खेतों में हो रही खुदाई का किसानों ने किया विरोध, ठेकेदार व विभाग के अधिकारी नही दे पा रहे जवाब 

image

Aug 9, 2018

सचिन राठौर - जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पीपलुद, बगुद व खेड़ी के किसानों ने आज एनवीडीए के द्वारा करवाई जा रही खुदाई का विरोध करते हुवे काम बंद करवा दिया है एनवीडीए द्वारा खेतों के बीच से गुजर रहे इस मार्ग पर खुदाई कर पुनर्वास स्थल खेड़ी, पिपलूद और बोरलाय के लिए पाइप लाइन डालने का काम एनवीडीए द्वारा 15 करोड़ की लागत से 35 बसाहटों में नर्मदा का पानी भेजे जाने के लिए पाइप लाइन के जरिये खुदाई का काम करवाया जा रहा है।

किसानों ने बंद करवाया काम

जिसके लिए पूर्व में सर्वे कर लिया गया था लेकिन किसानों का आरोप है के ठेकेदार चिन्हित जगह छोड़कर बीच से ही खुदाई कर रहा है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है यहां तक कि वर्षो से जिस रास्ते के जरिये किसान खेत तक जाते थे उस रास्ते की भी खुदाई कर दी जिसके विरोध में आज किसानों ने काम बंद करवा दिया है।

एनवीडीए अधिकारी ने बन्द कर रखा है मोबाइल

किसानों की माने तो ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी खुदाई करवाई गई जिससे कीचड़ हो गया और किसान खेत तक नही पंहुच पाए न वाहन जा पाते है न बैलगाड़ी जा पाती है जिसकारण समस्या उत्पन्न होती है लेकिन ठेकेदार मनमानी करता है और अधिकारी कहते है के ठेका दिया है हमारा कोई लेना देना नही हालांकि इस मामले में ठेकेदार से जहां सम्पर्क नही हो पाया वहीं एनवीडीए अधिकारी जैन ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया है।