Loading...
अभी-अभी:

फसल का दाम लेने जिला सहकारी बैंक पहुंचे किसान, बैंक में पैसा खत्म होने पर किसानों ने जताया विरोध

image

May 13, 2020

संतोष राजपूत : शुजालपुर सरकार भले ही इस लॉकडाउन में किसानों के लिए कई राहत भरी सुविधाएं जुटाने में लगी हुई है। लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासनिक तंत्र आम जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पा रहा है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जब बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल के दाम लेने पहुंचे।

बैंक में खत्म हुए पैसे
जिला सहकारी बैंक अधिकारियों का कहना है कि अभी बैंक में पैसे खत्म हो चुके हैं। जब भी सरकार बैंकों में पैसा डालेगी तब किसानों को सूचना कर दी जाएगी लेकिन किसान इस बात से नाराज होकर बैंक के सामने अपना विरोध जताते नजर आए कि बैक में पैसा नहीं था तो हमें बैक के बाहर सूचना चस्पा कर जनकारी दे देते तो हम सब इस चिलचिलाती धूप में परेशान नहीं होते। सुबह से लाइन में खड़े हैं अब बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि बैंक में पैसा नहीं है। हालांकि स्थानीय विधायक इंदर सिंह परमार ने बैंक अधिकारियों से बात कर किसानों को जल्द ही उनकी राशि देने की बात कही है। 

समस्याओं से घिरा किसान
अब देखना होगा कि दूरदराज से अपनी फसल का दाम लेने आ रहे इन किसानों को बैंकों से कितनी राहत मिल पाती है। वास्तव में प्रदेश का किसान इन दिनों कोरोनावायरस के चलते कई गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। हालांकि सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर किसानों की मुसीबतों को कम करने का प्रयास किया है। लेकिन बैंकों में इस तरह से पैसे खत्म हो जाना कहीं न कहीं सरकार की विफलता मानी जाएगी।