Loading...
अभी-अभी:

बीना से पंजाब घर जाना चाहते हैं एक दर्जन युवक, आत्महत्या करने को हो रहे मजबूर

image

May 13, 2020

अशफाक अंसारी : कोरोना महामारी के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन में फंसे पंजाब के एक दर्जन मजदूर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं। युवकों का कहना है कि करीब एक माह से परमीशन के लिये एसडीएम के चक्कर लगा रहे हैं और ऑनलाईन आवेदन करने के बाद भी परमीशन नही मिल रही हैं अब तो भटकते भटकते थक गये हैं।

दरअसल भारत ओमान रिफायनरी में शर्टडाऊन में काम करने पंजाब से बड़ी संख्या में मजदूर आये थे। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया। जैसे तैसे खाने का गुजारा चल रहा है। घर में बच्चे अकेले हैं तो किसी की मां बीमार है। युवकों का कहना है मेरे परिवार के लोग खत्म हो जायें, उससे अच्छा हम ही आत्महत्या कर लें। बता दें कि, ये मजदूर कुरवाई रोड पर एक ढाबे में रूके हुये हैं।