Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः महिला एसएसपी के आने से महिला संबंधित अपराधों में होगी नियम से हटकर कार्यवाई

image

Mar 15, 2019

अज़हर शेख-  इंदौर में महिला एसएसपी आने के साथ ही अब महिला संबंधित अपराधों में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए नियम से हटकर भी कार्रवाई करने को तैयार हैं। अब महिला संबंधित अपराध करने वाले अपराधी को पहले ही अपराध में पुलिस बांड ओवर करने जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा। बांड ओवर की कार्रवाई पुलिस आदतन अपराधियों को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए करती है। शांति भंग होने की स्थिति में पुलिस धारा 107/16 में बांड ओवर करती है। वहीं दूसरा बांड ओवर धारा 110 के तहत जिलाबदर होती है। यह कार्रवाई आदतन अपराधियों पर या ऐसे अपराधियों पर की जाती है, जो कुछ ही समय में 3 या इससे अधिक अपराधों को अंजाम दे चुके हैं, ताकि ये आगे बड़ा अपराध न कर सके।  

महिला से छेड़छाड़, दुष्कर्म, पास्को एक्ट जैसे अपराध पर होगी धारा 110-जी के तहत बांड ओवर की कार्रवाई

इसके साथ ही धारा 110-जी भी होती है, जिसकी कार्रवाई गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों पर की जाती है, लेकिन अब ये कार्रवाई महिला संबंधित अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर भी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति जो महिला से छेड़छाड़, दुष्कर्म, पास्को एक्ट जैसे अपराध करेगा, उसके विरूद्ध पुलिस धारा 110-जी के तहत बांड ओवर की कार्रवाई करेगी। इसको लेकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर चुकी हैं। महिला संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों में इस तरह के अपराध को लेकर खौफ पैदा करने के उद्देश्य से यह निसंदेह बेहतरीन प्रयास है। लेकिन इसके पहले पुलिस को भी महिला संबंधित अपराध में संवेदनशील होना पड़ेगा। वहीं इसका नाजायज फायदा भी उठाया जा सकता है।