Loading...
अभी-अभी:

फ़िल्मी स्टाइल में दूध वाहन से पहुँची पुलिस दबिश देने

image

Apr 30, 2018

इंदौर के 11 हाईप्रोफाइल जुआरियों से 64 हजार 200 रुपये और जुआँ सामग्री जब्त महँगी कारो में बैठकर इंदौर से बेटमा के जंगलों में अक्सर आते थे जुआं खेलने कई दिनों से पुलिस को दे रहे थे चकमा बेटमा पुलिस व क्राइम बांच ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए जंगल में जुआ खेल रहे इंदौर के 11 हाईप्रोफाइल जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 64 हजार 200 रुपये नगद और जुआ सामग्री जब्त की हैं जुआरियों द्वारा छोड़ रखे भेदियो को भनक ना लगे इसलिए पुलिस ने योजना बनाई और फ़िल्मी स्टाईल में दूध वाहन से दबिश देने पहुँची और जुआरियों को धर दबोचा।

 थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार शाम को मुखबीर से सुचना मिली कि बेटमा के पास गांव लिलेड़ी मोना के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश डाली और जुआ खेल रहे मोहम्मद मकबुर पिता अब्दुल रसीद निवासी चन्दन नगर, शादीक  पिता यूनूस मंसूरी निवासी ग्रीन पार्क कालोनी चन्दन नगर,  इकबाल पिता अयूब निवासी नंदन नगर चंदननगर,  इलियास पिता चांद खा  निवासी सिरपुर, मुस्तकीम पिता अब्दुल हकीम निवासी गीता नगर, वसीम पिता रसीद निवासी लोहा गेट चंदननगर, साजिद पिता रईस निवासी चंदननगर, समीर पिता अब्दुल हमीद निवासी चन्दन नगर, मोहमद नौशाद पिता मोहमद हनीफ निवासी नंदन नगर चंदननगर, मुबारिक पिता कल्लू भाई निवसी चंदन नगर,  गुफरान पिता अयूब निवासी नंदन नगर चंदननगर को गिरफ्तार कर उनके पास से  64 हजार 200 रुपये और जुआँ सामग्री जब्त की जुआरी कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे लेकिन इस बार पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
दबिश में थाना प्रभारी  सियाराम गुर्जर के साथ उपनिरीक्षक बिहारी सांवले, जीतू मिश्रा , प्रधान आरक्षक मुकेश नागर,  सुरेश चौहान,  श्रीकृष्ण जाट, आरक्षक योगेश रघुवंशी, राजेश पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रकाश मीणा, रत्नेश मौजूद थे। 

सूत्रो के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को सुचना दी थी कि लिलेड़ी मोना के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे और उन्होंने वहां तक पहुँचने के रास्तो पर भेदिये  छोड़ रखे है। इस पर पुलिस ने योजना बनाते हुए भेदियो को चकमा देने हेतु फ़िल्मी स्टाईल में दूध वाहन का सहारा लिया पुलिस दूध वाहन में रखी टंकियों के बीच छीपकर भेदियो को चकमा देते हुए जुआ पकड़ने में कामयाब हुई अचानक पुलिस को देख जुआरी भागने लगे इस पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा और बेटमा थाना लेकर आये।