Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में एक बार फिर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

image

Apr 30, 2018

इंदौर में एक बार फिर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए 2 दिन से बिछड़े 8 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया 8 वर्ष का बच्चा सही तरीके से अपने घर का पता तक नहीं बता पा रहा था और भटकते-भटकते बाणगंगा से एरोड्रम क्षेत्र में आ गया था। 

एरोड्रम पुलिस को दो दिन पहले रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को एक बच्चा रोता हुआ दिखा बात रात 3:00 बजे की है बच्चे को गश्त अधिकारी अपने साथ थाने ले आए और खाना खिलाया पता पूछा तो बच्चा बता नहीं पा रहा था जैसे तैसे सुबह हुई बच्चा रोता बिलखता रहा सुबह होते ही एरोड्रम के टीआई RD कानवा ने एरोड्रम में पदस्थ रितेश यादव को बच्चा सौंपते हुए घर ढूंढने के लिए कहा रितेश यादव दिन भर घूमते रहे बच्चा कभी चंदन नगर तो कभी द्वारकापुरी गांधीनगर कर पश्चिम के कई क्षेत्रों में भटकता रहा आखिरकार जब उसको लेकर बाणगंगा क्षेत्र में पहुंचे तो बच्चा घर के पास ढक्कन वाला कुआं बताता रहा बाद बाणगंगा के क्षेत्र पहुंचे और आखिरकार परिजन मिल ही गए रितेश यादव परिजनों को बकायदा थाने लाये और लिखा-पढ़ी कर परिजनों को बच्चे को सौंपा गया।