Loading...
अभी-अभी:

आखिरकार जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रर्दशन लाया रंग, जरीना कुरैशी को हटाया गया प्रिंसिपल पद से

image

Jul 19, 2018

फतेह सिंह ठाकुर : जबलपुर के ग्राम बरगी नगर में लंबी जद्दोजहद और स्कूली छात्रों के लगातार प्रदर्शन के बाद आखिरकार जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल जरीना कुरैशी को स्कूल से हटाते हुए भोपाल रीजनल ऑफिस में अटैच कर दिया है प्रिंसिपल जरीना कुरेसी पर स्कूल के छात्रों ने संगीन आरोप लगाए थे छात्रों का कहना था कि प्रिंसिपल उन्हें मानसिक और शारिरिक  रूप से परेशान करती है इतना ही नहीं जब छात्रों के परिजनों ने इस विषय में प्रचार्य जरीना कुरेशी से बात करनी चाहिए तो प्रचार्य ने परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

लिहाजा इसको देखते हुए स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने कल दिन भर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र तहसीलदार से मिलने पैदल ही तहसील ऑफिस पहुंच गए इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के सड़क पर उतरने के खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी आनन फानन में जबलपुर एसडीएम ओम नमः शिवाय अरजरिया सहित बरगी पुलिस मौके पर पहुंच बच्चों को कार्यवाही का आश्वासन देती रही पर बच्चे प्रिंसिपल को हटाने के लिए अड़े रहे।

बच्चों के हंगामे की सूचना भोपाल रीजनल ऑफिस तक पहुंच गई जिसके बाद भोपाल से असिस्टेंट कमिश्नर पार्वती प्रधान जबलपुर नवोदय विद्यालय पहुंची और आखिरकार कल देर रात तक चले इस छात्रों को प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल जरीना कुरैशी को स्कूल से हटा दिया गया है गौरतलब है कि 2 माह पहले भी प्रिंसिपल जरीना कुरैशी के खिलाफ बच्चों ने भूख हड़ताल कर दी थी जिसके बाद कुछ दिनों के लिए प्रिंसिपल को स्कूल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन कल जैसे ही एक बार फिर प्रचार्य जरीना कुरैशी ने पदभार संभाला वैसे ही बच्चों का आक्रोश एक बार फिर प्रिंसिपल के खिलाफ फूट पड़ा था।