Loading...
अभी-अभी:

दमोहः जबेरा के तहसील कार्यालय में लगी आग, पूरा कक्ष जलकर हुआ खाक 

image

May 28, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिले के जबेरा में तहसील कार्यालय के तहसीलदार कक्ष को आग के हवाले किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार के अवकाश के बाद जब सोमवार को तहसील कार्यालय के कर्मचारी तहसील कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि तहसीलदार कक्ष से धुआं निकल रहा है। जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो आग में पूरा रिकॉर्ड सहित फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो चुका था। वहीं तहसील कार्यालय के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ पाया गया। तहसीलदार कक्ष के एक और लगी खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए मिले।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर लगाई गई तहसीलदार कक्ष में आग 

वहीं शीशे टूटे हुए मिलने वाले स्थान के नीचे एक स्टूल रखा हुआ मिला। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी के द्वारा जानबूझकर तहसीलदार के कक्ष में आग लगाई गई है। खिड़की के शीशे तोड़कर रिकॉर्ड सहित अन्य सामग्री को किया गया आग के हवाले। मालूम हो कि तहसीलदार के इस कक्ष में हुए तहसील का रिकॉर्ड रखा हुआ था। जिससे वह रिकॉर्ड पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ तहसीलदार ने स्वयं पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने भी पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू की है। साथ ही पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी हुई है कि किसने किस कारण से तहसीलदार के कक्ष को आग के हवाले किया गया है।