Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर की छापामार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडकंप, 1 हजार क्यूबिक मीटर रेत जप्त

image

May 28, 2019

नवीन मिश्रा : रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने एसडीएम और खनिज अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर देर रात जिले के दर्जनभर रेत खदानों व भंडारन में छापामार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही बगदरा अभ्यारण व यूपी, छत्तीसगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा खदानों में की गई जहां कार्यवाही में एक जेसीबी सहित करीब 1 हजार क्यूबिक मीटर रेत जप्त किया गया है।

हालांकि कार्यवाही के दौरान कुछ माफिया भागने में सफल रहे दरअसल नई सरकार बनने के बाद खनन नीतियों में परिवर्तन कर खुली बोली के जरिए सरकार अपनी आय बढ़ाना चाह रही हैं तो वहीं नई नीति बनते ही खनिज माफिया पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं और कम समय में ज्यादा से ज्यादा रेत का उत्खनन व भंडारन में रात दिन एक कर दिए हैं।