Oct 2, 2021
बृजेंद्र रैकवार। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचे जहां उन्होंने शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनाई गई शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर विद्यालय की बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया गया।
युवाओं की वर्षों पुरानी मांग को मंत्री ने किया पूरा
इसके साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के युवाओं की वर्षों पुरानी मांग शासकीय महाविद्यालय की मांग थी लेकिन कांग्रेस में रहते हुए मैं यह मांग पूरी नही कर पाया, लेकिन भाजपा में आते ही मैंने सबसे पहले युवाओं की यह मांग पूरी कर दी है और इसी सत्र शासकीय महाविद्यालय में एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड 75 लाख रूपये की लागत से बनाई गई शासकीय उच्चतर विद्यालय की बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया।
अगर कार्य ईमानदारी से नहीं हुए तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा : गोविंद सिंह
इसके साथ ही उन्होंने मंच से साफ तौर पर सभी अधिकारियों, निर्माण एजेंसी के ठेकेदारो को चेतावनी दी कि क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए, क्योंकि मैं कमीशन नहीं लेता और में अब विपक्ष का गोविंद सिंह राजपूत नहीं हूं बल्कि भाजपा सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हूं। अगर कार्य गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी से नहीं हुए तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा मैं सस्पेंड करा दूंगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का युवाओं ने जताया आभार
वही जैसीनगर के युवाओं ने कहा कि 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कोई विकल्प नहीं रहता था, आगे की पढ़ाई करने के लिए 50 किलोमीटर दूर सागर जाना पड़ता था और लगातार उनकी मांग शासकीय महाविद्यालय खोलने की थी और अब राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने उनकी मांग को पूर्ण किया है जिससे क्षेत्र के युवाओं ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया ह्रै।