Loading...
अभी-अभी:

खाद्य विभाग ने शुरू की कार्रवाई, इंदौर रेलवे स्टेशन पर दबिश के दौरान एक हजार किलो मावा किया जप्त

image

Nov 3, 2018

विकास सिंह सोलंकी - दीपावली आने में अब कुछ ही दिन बाकी है और उसका असर भी दिखने लग गया है इसी को देखते हुए त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य विभाग भी सक्रिय हो जाता है और इसका असर भी दिखने लगे गया है ऐसी ही एक कार्रवाई खाद्य विभाग ने शुक्रवार को की उसी कड़ी में खाद्य विभाग ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी  दबिश दी।

इस दौरान इंदौर ग्वालियर ट्रेन से इंदौर में बड़ी मात्रा में मावा आ रहा है, तकरीबन 26 पोटलियों में बंध कर एक हजार किलो से अधिक का मावा खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा साथ ही बताया जा रहा है कि पकड़े गए मावे की जांच करवाई जाएगी और यदि उसमे किसी तरह की कोई गलती मिली तो सम्बन्धित व्यक्ति दण्ड के साथ ही सजा का प्रावधान भी है।

वही इतनी अधिक तादाद में मावा इंदौर में किसी व्यपारी ने मंगवाया था उसकी भी जांच खाद्य विभाग कर रहा है। फिलहाल पकड़े गए मावे की कीमत  दो लाख से अधिक बताई जा रही है और यह मावा इंदौर में किसके वहां आया इसकी भी जांच खाद्य विभाग  करने में जुटा हुआ है।