Loading...
अभी-अभी:

पन्ना खरीदी केंद्रों में अनाज भींगा, सरकार को बड़ा नुकसान होने की संभावना

image

Jun 4, 2020

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना जिले में अचानक जोरदार बारिश शुरु हो गई है। सुबह से हुई तेज बारिश से खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल अनाज भींग गया है। गांव के कच्चे घरों में पानी घुस गया है। गलियां तरबतर हो गई, सामान्यता पन्ना जिले में 18 जून के बाद पानी बरसता रहा है लेकिन 15 दिन पहले से ही बरसात शुरू हो जाने से सब कुछ तहस-नहस हो गया है और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

समिति प्रबंधक की लापरवाही सामने
जिले के सिमरिया गेहूं खरीदी केंद्र के मैदान में रखा हजारों क्विंटल गेंहू भींग गया, जिसमें समिति प्रबंधक की लापरवाही सामने निकलकर आ रही है। क्योंकि मौसम विभाग ने निसर्ग तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी किया था बावजूद उसके ध्यान नही दिया गया। प्रशासन की लापरवाही के कारण सरकार को बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। अनाज को भींगने से बचाने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए। तहसीलदार सिमरिया ने बताया कि समिति प्रबंधक की लापरवाही है।

बारिश से भारी नुकसान
अचानक हुई जोरदार बारिश में गांव की गलियां तरबतर हो गई है। घरों में पानी घुस गया और प्रधानमंत्री आवास के कारण जिनके अधूरे मकान पड़े हैं  उनकी गृहस्थी भींग जाने से हालात तरबतर को गए हैं। अभी बरसात के लिए लोग तैयार नहीं थे। अचानक पानी बरसने से भारी नुकसान हुआ है।