Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, एक दिन में 86 नए मामले

image

Jun 4, 2020

सत्या राजूपत : देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 15 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों में उछाल देखने को मिला है। पिछले एक दिन में सर्वाधिक 86 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। देर रात 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है जिनमें से जांजगीर 20, महासमुंद 12, जशपुर 6, बलौदाबाजार 4, बालोद 3, रायगढ़ 1, दुर्ग-राजनांदगांव-रायपुर से 2-2 मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है। 

बता दें कि, इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 678 केस सामने आ चुके हैं जबकि 489 मरीज एक्टिव है और 189 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। वही राज्य में अभी तक सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3 जून को 59 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए है। मुंगेली 32, बेमेतरा 2, बालोद 1, बिलासपुर 5, कांकेर 6, जांजगीर 2, अंबिकापुर 3, कोरिया 2 और रायगढ़ से 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।