Loading...
अभी-अभी:

13 सालों से हर जन्माष्टमी पर इस मंदिर के स्वर्णाभूषण बैंंक से निकाले जाते हैं 1 दिन के लिए

image

Sep 3, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर शहर के फूल बाग परिसर में स्थित करीब 98 साल पुराने गोपाल मंदिर में इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को परंपरागत श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पिछले 13 सालों से रियासतकालीन इस मंदिर के स्वर्ण आभूषण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 1 दिन के लिए निकाले जाते हैं और जन्माष्टमी के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें वापस बैंक के लॉकर में जमा करवाया जाता है। 

इन आभूषणों में सोने,चांदी,हीरा,पन्ना व मोती के अलावा बेशकीमती हार और भगवान के पात्र शामिल  हैं। जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। साफ सफाई के साथ ही मंदिर के दरवाजों का रंग रोगन ही किया जा रहा है। सोमवार को निगम प्रशासन पुलिस सुरक्षा में भगवान राधा रानी के आभूषणों को बैंक के लॉकर से निकलवाएगा और रात में भगवान के जन्म लेने के बाद आभूषणों से प्रतिमाओं को सजाया संवारा जाएगा। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था इस दौरान बेहद कड़ी रहती है ।पुलिसकर्मियों के अलावा नगर निगम और गोपनीय विभाग कर्मचारी यहां तैनात रहते हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा को मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक लगाया जाता है।