Loading...
अभी-अभी:

पहूज नदी उफान पर होने से फंसे आठ लोग, रेस्क्यू सफल

image

Sep 3, 2018

अर्पित गुप्ता : लगातार बारिश के चलते दबोह क्षेत्र के ग्राम जाखौली में  पहूज नदी के उफान पर होने की वजह से नदी का पानी खेतो में पूरी तरह से भर चुका था जिसके चलते सुबह 6 बजे खेत पर काम करने गए आठ ग्रामबासी वहीं पर फंसे रह गए थे,जब खेत पर काम करने गये लोगो के फंसने की खबर गाँव मे फैली वैसे ही सनसनी फैल गई और दबोह पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर दबोह थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान मय टीम के मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला, पानी का बहाव ज्यादा बढ़ने की स्तिथि में थाना प्रभारी श्री चौहान ने लहार एसडीपीओ को मौके की स्तिथि से अवगत कराया जिसके चलते तुरन्त लहार एसडीओपी मौके पर पहुंचे वहीं लहार एसडीओपी ने रेस्क्यू टीम को सूचित किया जिसके चलते 2 घण्टे के अंतराल में टीम ग्राम में पहुँची और लगातार 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के उपरांत फंसे आठ लोगो को टीम ने नाव की मदद से बिना किसी नुकसान के खतरे से बाहर निकाला और रेस्क्यू पूरा किया। वहीं लहार एसडीओपी ने दबोह थाना प्रभारी को उनकी कार्यकुशलता एवम तत्परता के लिए बधाई दी।

इस दौरान मौके पर लहार एसडीओपी अनिल शर्मा,दबोह थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान,लहार थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा,मिहोना थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह,असवार थाना प्रभारी सुरेश शर्मा,रावतपुरा थाना प्रभारी प्रकाश पाठक,आलमपुर थाना प्रभारी व्ही.एन मिश्रा,तहसीलदार दिनेश सोनी,हल्का पटवारी रमाशंकर राठौर व रेस्कयू टीम से शैलेन्द्र सिंह राठौर,रामवीर शर्मा,शिवनाथ सिंह भदौरिया,कृष्ण मुरारी यादव,अमृत यादव,अमृत लाल,सुरेंद्र नरवरिया,रमेश कुमार,वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।