Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में राजपूत सभ्यता को लेकर घूमर रे घूमर नाम से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

image

Jan 13, 2019

दुर्गेश गुप्ता  : राजधानी भोपाल के भोजपुर क्लब में राजपूत सभ्यता को लेकर घूमर रे घूमर नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर राजपूत सभ्यता को नृत्य के जरिए दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में ढाई सौ से ज्यादा महिला पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और घूमर रे नृत्य पर प्रस्तुतियां दी। इस आयोजन में सांस्कृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची। 

इस आयोजन का मकसद राजपूताना सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है वहीं यह आयोजन सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित करवाया। सोसायटी की प्रेसिडेंट शिवराजे सिसोदिया का कहना है कि इस आयोजन को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसकी वजह से आने वाले समय में इसे दूसरे शहरों में और आगे भी ऐसे ही हर साल इसी तरह से करवाने की योजना है। आपको बता दें की ये आयोजन दूसरी बार करवाया जा रहा है। इस आयोजन में पहुंची सांस्कृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश सरकार भी आने वाले समय में प्रदेश की कोने कोने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी, जिसके लिए दूसरे राज्यों से संस्कृति का आदान प्रदान किया जाएगा वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संस्कृति को बढ़ावा नही मिला और अब प्रदेश की तमाम संस्कृति अकादमी को दोबारा से जिंदा किया जाएगा।