Apr 9, 2024
बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को अपना टारगेट बनाया है और यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर दिन यहां जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
Chhindwara: छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. यही कारण है कि पहले पीएम मोदी और फिर राहुल गांधी मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे, छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र बीजेपी के निशाने पर है और यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर दिन वहां सार्वजनिक सभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हैं. कल शाम भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा जनजाति बाहुल्य गांव चावलपानी पहुंचे. यहां एक सार्वजनिक बैठक के लिए तैयार किया गया तंबू आंधी से उड़ गया और बिजली काट दी गई। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर आमसभा को संबोधित किया.
टार्च जला कर जनसभा की संबोधित
शिवराज सिंह चौहान की तीसरी और आखिरी सभा तामिया विधानसभा क्षेत्र के सावलपानी गांव में हुई. मौसम भी ख़राब था. तूफान की परवाह किए बिना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज रात में आदिवासियों के बीच चावलपानी पहुंचे, उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, जब वे चावलपानी पहुंचे तो दो बार बारिश और ओलावृष्टि हुई, लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी और अपनी जान से प्यारी जनता है। इन परिस्थितियों में भी जो डटे रहे मै इस जनता को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। हम तूफान में भी आते हैं क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है जो लोगों से प्यार करती है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शहडोल आए थे.' उन्होंने कहा, "जब उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा, तो उन्होंने कहा कि ईंधन खत्म हो गया।" 'अरे, कांग्रेस का ईंधन ख़त्म हो गया है. 'तो राहुल के हेलिकॉप्टर के लिए ईंधन कहां से आएगा?'
राहुल गांधी के विमान का ईंधन खत्म होने की वजह से टेक ऑफ नहीं हुआ, लेकिन अब कांग्रेस भी उड़ान भी नहीं भरने वाली है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी का टेक ऑफ नही हो रहा है और दूसरी तरफ नकुलनाथ का छिंदवाड़ा में टेक ऑफ नहीं हो रहा है.