Apr 9, 2024
मितेंद्र दर्शन सिंह: विक्रांत पुरिया ने सोमवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अब पार्टी ने यह जिम्मेदारी मितेंद्र दर्शन सिंह को दी है.
MP Youth CongressPresident: लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस को नया नेता मिल गया है. विक्रांत भूरिया के इस्तीफे के बाद पार्टी ने मितेंद्र दर्शन सिंह को एमपी यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को विक्रांत भूरिया ने अपने पिता कांतिलाल भूरिया के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए यूथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
विक्रांत भूरिया ने इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ''पिछले कई दिनों से मैं इस बात के बारे में सोच रहा हूं कि मैं मध्य प्रदेश के युवाओं को समय नहीं दे सका क्योंकि मेरे पिता लोकसभा चुनाव के दौरान चुने गए है. ऐसे में मेरा यह मामना है कि यह संगठन और उसके साथियों के लिए यह उचित नहीं होगा।
साथ ही विक्रांत पुरिया ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने मेरे जैसे आदिवासी परिवार के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया, संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां दीं, विधानसभा का टिकट दिया और चुनाव लड़ने का मौका दिया. विधायक के रूप में मौका मिला. मैं हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास पी.वी का धन्यवाद करता हूं
भूरिया ने कहा, "अब मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के परिवार को समय देना है। मेरे पिता रतलाम झाबुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं क्षेत्र में समय बिताऊं और अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहूं।" यह एक प्राथमिकता है।