Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सांसद ज्योतिराज सिंधिया की आला अफसरों के साथ चर्चा

image

Jul 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में भाजपा के विरोध को दरकिनार कर पूर्व सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने स्मार्ट सिटी पर आला अफसरों को चाय पर बुलाकर चर्चा की। 3 घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही अफसरों से नए प्रोजेक्ट पर प्लानिंग जानी। इस पूरी बैठक से मीडिया को दूर रखा गया था।

भाजपा नेताओं का आरोप कि ज्योतिराज सिंधिया किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं

ग्वालियर के जयविलास पैलेस में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्मार्ट सिटी को लेकर ग्वालियर के अफसरों की बैठक बुलाई तो भाजपा ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। भाजपा नेताओं का आरोप था कि ज्योतिराज सिंधिया किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, ऐसे में वह सरकारी कामकाज के लिए अफसरों की बैठक नहीं ले सकते हैं। जबकि इन सब विरोध को दरकिनार कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन, स्मार्ट सिटी सीओ महीप तेजस्वी ,नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को चाय पर चर्चा के लिए बुला लिया। पूर्व सांसद से मिलने के लिए सभी अफसर समय से पूर्व जय विलास पैलेस में मौजूद थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आते ही अपने समर्थकों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अफसरों से चर्चा शुरू की।

जिले के सभी बड़े अफसरों के साथ हुई इस पूरी बैठक के दौरान मीडिया को दूर रखा गया था और इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मीडिया से ज्यादा कुछ खुलकर नहीं कहा। ऐसी जानकारी थी कि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर आगमन पर पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज के दूसरे हिस्से का लोकार्पण कर सकते हैं, लेकिन भाजपा ने इसका पहले से ही विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, हालांकि इसके पीछे अफसर तकनीकी कारण बता रहे हैं।