Loading...
अभी-अभी:

बेटी के जज बनने के सपने में जब पैसों की हुई तंगी, तब पिता ने मांगी सोशल मीडिया पर मदद..फिर हुआ कुछ यूं..

image

Jul 18, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद की एक होनहार गरीब आदिवासी परिवार की बेटी का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है, दानदाताओं ने बेटी की दिलखोलकर मदद की, गरीब परिवार की इस बेटी को वकालत की पढाई करवाके गरीबों की आवाज बनने का पहला रास्ता साफ हो गया है।

दबे कुचले और गरीब लोगों की आवाज बनना चाहती है भावना
ये है गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के कोसमबुडा गॉव की भावना ध्रुव, पढाई में हमेशा अव्वल रहने वाली भावना बड़ी होकर जज बनना चाहती है, ताकि दबे कुचले और गरीब लोगों की आवाज बन सके। मगर उसके सपनो के पूरा होने में सबसे बडा रोड़ा था उसकी गरीबी। जी हां, डेढ एकड़ जमीन के भरोसे पिता के लिए बेटी के इतने बड़े सपने को पूरा करना आसान नहीं था, सरकार की प्रयास योजना का लाभ लिया तो बेटी की बिलासपुर में 12वीं तक की पढाई तो आसानी से पूरी हो गयी, मगर जब लॉ कॉलेज में एडमिशन की बारी आयी तो एक लाख अठ्ठासी हजार फीस की रकम सुनकर पिता गुमान सिंह के हाथ गांव फूल गये।

सोशल मीडिया पर मिली मदद
लेकिन इस बीच उन्होंने हार नही मानी, कुछ दिन पहले वे बेटी को लेकर रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे, प्रेसवार्ता के दौरान अपनी मजबूरी बयान की, किसी पत्रकार ने बैंक एकाउंट के साथ उनके इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर डाल दिया और एक हफ्ते में ही देशभर के लोगों ने भावना की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढाने शुरु कर दिये, भावना के खाते में अबतक सवा दो लाख रुपये जमा हो चुके हैं, उसी पैसे को निकालकर भावना ने रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ कालेज की फीस जमा करके एडमिशन ले लिया है।

पिता ने दानदाताओं से लगाई मदद की गुहार
बात बेटी के सपनों को पूरा करने की थी तो पिता गुमान सिंह ने बिना देरी किये दानदाताओं से मदद की गुहार लगा दी, बात समाज की होनहार बेटी के सपनों की थी तो छत्तीसगढ सहित देशभर में फैले आदिवासी संगठनो ने मदद करना शुरु कर दिया, बात देश की बेटी के सपनों की थी तो जिसने भी सोशल मीडिया पर भावना की अपील को देखा या सुना हर उस इंसान ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढा दिये, समय पर बेटी को मदद मिलने से अब गुमान सिहं खुश है साथ ही समाज भी होनहार बेटी को मदद करके गर्व महसूस कर रहा है।

देश और दुनिया में नाम रोशन कर रही भावना
एडमिशन के बाद अब जल्द ही रायपुर की हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सटी में भावना की पढ़ाई शुरु हो जायेगी, हम भी कामना करते है कि जल्द ही भावना के सपने पूरे हो और वे एक अच्छी न्यायदात्री बनकर देश और दुनिया में अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।