Loading...
अभी-अभी:

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का आरोप, मंत्री बिसेन ने बंटवाई साड़ियां

image

Oct 31, 2018

राज बिसेन : पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर साड़ियां और रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए इससे सम्बंधित एक वीडियो वायरल किया है।

इस वीडियो में मंत्री बिसेन एक वाहन में सवार दिखाई दे रहे हैं और किसी से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मेरी बहन है उन्होंने बालाघाट से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उनसे कहकर सूरत से 10 हजार प्रिंटेड साड़ियां बुलाकर यहां बटवाऊंगा फिर देखता हूँ कौन मुझे वोट नहीं देता । यदि मैं सांसद बना तो नरेंद्र मोदी से कहकर केंद्रीय कृषि या वन मंत्री का पद लूंगा । वहां ठेके होते हैं 100 करोड़ में । बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में कमल के फूल से प्रिंटेड साड़ियां बांटे जाने की शिकायत मुंजारे ने प्रदेश चुनाव आयोग से की है वहीं इस कथित वीडियो की शिकायत कल बालाघाट आ रहे प्रदेश चुनाव आयुक्त से करेंगे। यह वीडियो कब और कहां का है इसकी पुख्ता जानकारी मुंजारे के पास भी नहीं है और बंसल न्यूज़ इस वीडियो के सत्यता की पुष्टी नहीं करता है।

वही इस मामले में मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जवाब देते हुए कहा है कि ये चुनावी स्टंट है विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है। वीडियो को तोड़ मरोडकर पेश किया गया है। जनता का हम पर पूरा विश्वास है। वीडियो में जो भी दिखाया जा रहा है उसका वर्तमान चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है।