Loading...
अभी-अभी:

दतिया में आज मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, बजट में किया सिर्फ 5 हजार करोड़ का प्रावधान

image

Feb 3, 2019

मनोज गोस्वामी - मंत्री डॉ मिश्रा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी विजय के लिए आभार सभा करने के लिए ग्राम रिछारा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया इस दौरान उन्होने कांग्रेस की कर्ज माफी वाली योजना पर कई सवाल खडें किए है उन्होने कहा किसानों का कर्ज 56 हजार करोड रूपयें है जबकि कांग्रेस ने बजट में सिर्फ 5 हजार करोड का प्रावधान किया है पहले सभी किसानों के कर्ज माफ के लिए बचन पत्र निकाला अब सिर्फ सीमांत किसानों की कर्ज माफी की बात करने लिए अब फिल नया सफूगा छोडा और रंगविरंगे फार्म भरवाने लगे है।

मध्यम वर्ग के लोगों को भारी राहत

उन्होने कहा कांग्रेस का कर्ज माफी का सफूगा सिर्फ लोकसभा तक समय निकालने तक है उसके बाद लोकसभा चुनाव का बहाना मिलेगा उन्होने कहा ऐसी सरकार के लिए भाजपा ने एक नारा तैयार किया है कर्जा माफी एक धोखा है धक्का मारो मौका है मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा केन्द्रीय बजट 2019 जनहित कारी है इससे मध्यम वर्ग के लोगों को भारी राहत है क्यों कि आयकर की सीमा अब ढाई लाख से पांच लाख रूपये होगी यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ऐतहासिक कदम है किसानों को 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष सम्मान निधी मिलेगी बजट की प्रशंसा की है।