Loading...
अभी-अभी:

Politics/पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी मंत्रिमंडल पर साधा निशाना, बीजेपी में शामिल विधायकों पर किया जुबानी वार

image

Jul 2, 2020

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश में सौ दिन बाद शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और आठ लोगों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। जिसको लेकर काँग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है।

अवसरवादी लोगों का बना मंत्रिमंडल
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। सज्जन सिंह ने कहा है कि, आज प्रदेश में सौ दिनों के बाद अवसरवादी लोगों का मंत्रिमंडल बना है। 

सज्जन सिंह वर्मा ने जनता से की वोट की अपील
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, यह जो मंत्रिमंडल बना है यह तीन तरह के लोगों का बना है। पहला बीजेपी का, दूसरा सिंधिया समर्थक विधायकों का और तीसरा वह जो काँग्रेस से गए हैं पर सिंधिया समर्थक नहीं है बस अवसरवादी लोग हैं। यह मंत्री इसीलिए बने है कि कैसे मध्यप्रदेश को लूटा जाए? जो भी बजट पास होगा वह इनके घरों में जाएगा। सज्जन सिंह वर्मा ने इन लोगों पर नजर रखने की अपील करते हुए उप चुनाव में काँग्रेस को वोट देने की जनता से अपील की है