Loading...
अभी-अभी:

मंथन से अमृत निकलता है और विष शिवजी पी जाते हैं : सीएम शिवराज सिंह चौहान

image

Jul 1, 2020

मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमडल विस्तार को लेकर साफ जानकारी दे दी है। इस बारे में उन्होंने कहा कि, गुरुवार के दिन मंत्रिमडल विस्तार होगा। मंत्रीमंडल के महामंथन पर मीडिया के कई सवालों के पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि मंथन से अमृत निकलता है और विष शिव जी पी जाते हैं। 

तय वक्त पर नहीं हो सका मंत्रिमंडल का विस्तार
वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में भी कई बैठकों का दौर चला है, खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में दो दिन से आला नेताओं से मुलाकात की थी। ये भी माना जा रहा है कि इन सबके बाद भी तय वक्त पर मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया, क्योंकि कुछ नामों को लेकर सहमति अभी बन नहीं पा रही थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी वहीं पहुंच गए थे। अब प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे मंत्रियों के नामों की लिस्ट लेकर भोपाल आने वाले हैं।
 
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें की अब जब यह तय हो गया है कि गुरुवार के दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है तो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते हैं। हालांकि पहले वे 30 जून को ही भोपाल आने वाले थे, लेकिन आज 1 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम टलने के बाद उन्होंने दिल्ली से भोपाल आना रद्द कर दिया था। इस विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के कुछ चेहरों का शामिल होना पक्का माना जा रहा है।