Loading...
अभी-अभी:

चार गांवो में गहराया जल संकट, ग्रामीणों के गुहार के बाद भी प्रशासन मौन

image

May 21, 2018

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा जी के साढ़े 12 गांव जिन्हें मंत्री ने गोद लिया है वही गाँव पानी की किल्लत झेल रहे है ग्रामीण सरपंच कई वार आवेदन और मंत्री से कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन कहीं से कहीं तक कोई सुनवाई नही हुई है।

बता दें सुल्तानपुर के अंतर्गत आनेवाले चार गाँवों में इन दिनों पानी की क़िल्लत ग्रामवासियों को झेलना पड़ रही है ऐसे में तीन गांव जो ग्राम पंचायत सोहनपुर खमरिया ग्राम दिया बाड़ी ग्राम बरखेड़ी एवं ग्राम पंचायत भर्तिपुर में इन दिनों पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है हेंडपंप खराब पढ़े है कुँओं का जल सुख चुका है कुँए सुख गए इस कारण पानी के लिए ग्रामीणों को सुबह चार बजे से पानी की बूंद बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है वहीं गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक कुआं है जिसका पानी दूषित है जबरन बैलगाड़ी या अपने सदन से तीन किलोमीटर की दूरी से दूषित पानी लेकर आना पड़ रहा है उसी खराब पानी को ग्रामीण पीने को मजबूर है

शासन द्वारा लाखों रुपये ख़र्च कर इन गांवों में नलजल योजना के अंतर्गत सोहनपुर खमरिया एवं भर्तिपुर में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था जो सिर्फ एक शोपीस बनकर रह गईं है जिनके निर्माण के बाद से पिछले दस वर्षों में यह कभी चालू नही की गई है दस सालों से अभी तक ग्राम वासियों को पानी का लाभ नही मिल सका है बता दें नलजल योजना के निर्माण से ग्रामवासियोें को लाभ तो नही मिला है परन्तु अधिकारी और पी एच ई जी के अधिकारीयों की जेब जरूर गर्म हुई है।

ग्रामवासियों द्वारा एवं सरपंच द्वारा कई बार लिखित में शिकायत की गई, आवेदन भी दिए गए  लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने कोई सुनवाई नहीं की आज भी इन गांवों के पानी की समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है।