Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश में आज से बस हड़ताल शुरू , 40 % तक किराया बढ़ाए जाने की मांग

image

May 21, 2018

मध्य प्रदेश में बसों की हड़ताल आज प्रारंभ की गई है बस मालिकों की मांग है कि यात्री किराया 10 % की बजाय 40 % तक बढ़ाया जाए। बस एसोसिएशन का कहना है कि इंदौर के अलावा अधिकांश जिलों में भी हड़ताल जारी की गई है, बस मालिकों का कहना है की तीन साल से बस के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है इन सभी के चलते पूरे मध्य प्रदेश में हड़ताल की प्रक्रिया चलती रहेगी।

इस हड़ताल का असर इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों पर पड रहा है। आज सुबह से ही इंदौर के सरवटे गंगवाल तीन इमली चौराहा सहित सभी बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे लेकिन बस हड़ताल के कारण परेशान होते रहे। यहां से एक भी बस आज रवाना नहीं हुई। बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में 10 प्रतिशत यात्री किराए में वृद्धि की है जो कि नाकाफी है उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के मूल्य में 24 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है। सुशील अरोरा ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार लगभग 24 प्रतिशत यात्री किराए में वृद्धि नहीं करती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।