Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः सेंट्रल मॉल के पास बनी चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लगभग चार करोड़ रुपए का नुकसान

image

Nov 4, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित सेंट्रल मॉल के पास बनी चार मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। बिल्डिंग में दो होटल और एक सैलून संचालित था। 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लगभग चार करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। शहर के अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित सेंट्रल मॉल के पास बनी चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने बिल्डिंग में संचालित होटल लजीज रेस्टोरेंट, होटल विक्टोरियन विंटेज और हबीब सैलून को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन कर बिल्डिंग में फंसे छह लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इस अग्निकांड में दो एक्टिवा स्कूटर भी पूरी तरह से जल गए। सुरक्षा की दृष्टि से पास बने सेंट्रल मॉल की दुकानें बंद करा कर मॉल खाली कराया गया।

फायर बिग्रेड की 17 गाड़ियों और एयर फोर्स की मदद से आग पर पाया गया काबू

आग इतनी भीषण लगी थी कि आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 17 गाड़ियों से पानी फायर किया गया और एयर फोर्स की फायर ब्रिगेड टीम भी मदद के लिए मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तमाशबीन लोगों की भीड़ को घटनास्थल से हटाने के लिए पुलिस को  संयम के साथ काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। अग्निकांड की सूचना मिलने पर कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक और मुन्ना लाल गोयल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली और ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। अग्निकांड में नगर रक्षक निशांत साहू अपनी जान पर खेलकर बिल्डिंग के अंदर घुसे और गैस से भरे हुए सिलेंडर को सुरक्षित स्थान तक ले गए। नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निकांड में लगभग तीन से चार करोड़ रुपए की संपत्ति के नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है।