Loading...
अभी-अभी:

13 तारीख से लापता महिला शव के मिले छत विक्षत टुकड़े

image

Feb 23, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- झाबुआ जिले के मेघनगर थाना के चौकी रम्भापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम वाणीयापाड़ा के पास के जंगल में एक छत विक्षत शव के टुकड़े व् कपड़े पड़े होने की सूचना मिली। कण्डे और लकड़ी बीनने वाले लड़कों ने परिजनों को दी इसकी सूचना। छत विक्षत शव के पास महिला के कपड़े, चप्पल और मोबाइल, पायल को देखकर मृतका महिला की पहचान रमिला पति रमेश भूरिया के रूप परिजन द्वारा की गई। छत विक्षत शव के टुकड़े मिलने की सूचना परिजनों द्वारा रम्भापुर चौकी प्रभारी को दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। बाद में झाबुआ से क्राइम ऑफ सीने की टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। फिलहाल मृतका रमिला है या नहीं, यह जांच का विषय है।

विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामला आयेगा सामने

मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा 13 तारिख को गुमशुदगी की बात कही गई थी। कल महिला का शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को विसरा के लिए भेज दिया है। फिलहाल कपड़ों से पहचान हुई है, विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामला सामने आएगा। पुलिस व परिजनों द्वारा छत विक्षत शव के टुकड़ों को एकत्रित किया गया है। पुलिस का कहना है कि डीएनए और विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला 13 तारीख से लापता थी और परिजनों द्वारा सभी जगह तलाश की जा रही थी, लेकिन कहीं भी पता नहीं लगा। तभी अंत मे थक हार कर परिजनों द्वारा महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुवार की शाम को मेघनगर थाने की रम्भापुर चौकी पर दर्ज करवाई गई। जिसके बाद कल के दिन वाणीयापाड़ा के जंगल में छत विक्षत शव के टुकड़ों का पाया जाना कई सवाल को खड़े कर रहा है।

शाम को 7 बजे फ़ोन आया था और वह घर से निकली

महिला के शव को देखा जाय तो, इस जंगल में कब से पड़ा है कुछ कहा नहीं जा सकता। शव की पहचान कपड़ों के आधार पर हुई है। शव के अभी कई अंग गायब थे। अभी यह कहना मुश्किल है कि कही शव को जानवरों ने पूरी तरह से नोच नोच कर खाया है या ये माजरा कुछ और है। इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं परिजनों द्वारा रमिला की हत्या कर जंगल में फेक देने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में मृतका के छोटे भाई का कहना है कि रमिला के पास शाम को 7 बजे फ़ोन आया था और वह घर से निकली थी। रमिला के मोबाइल नम्बर की काल डिटेल निकाली जाए। ऐसा लगता है कि रमिला की हत्या हुई है, इसकी जांच की जानी चाहिए।