Loading...
अभी-अभी:

भारत-पाक मैच को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा राजनीति और खेल दोनो अलग-अलग रखना चाहिए

image

Feb 23, 2019

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इंदौर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए या नहीं के सवाल पर कहा कि  राजनीति और खेल अलग अलग रखना चाहिए हालांकि पाकिस्तान  हरकत से बाज नहीं आता तो किसी भी तरह का कड़ा निर्णय लिया जा सकता है दिग्गी ने कहा कि पाकिस्तान को अजहर मसूद और हाफिज शहीद को तत्काल गिरफ्तार कर भारत सरकार को सौंपना चाहिए।

उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों पर उस वक्त अजहर मसूद को छोड़ने को लेकर भी चुटकी कसी वहीं बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार सरकार को गिरा देने के मामले पर दिए जा रहे बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने की बीजेपी को आदत हो गई थी। इसलिए उनके नेता कांग्रेस की सरकार को पचा नहीं पा रहे है।

लेकिन मैं आपको बता दूं कि सरकार कभी नहीं गिरने वाली। हमारा कोई भी विधायक बिकाऊ नहीं है दिग्विजय सिंह ने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि मैं हमेशा से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहा हूं और पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ लूंगा और पार्टी ना कहेगी तो चुनाव नहीं लड़ूंगा।