Loading...
अभी-अभी:

चौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक लगता है यहां भूतों का मेला, पूरी रात चलता है तंत्र मंत्र का दौर

image

Oct 9, 2018

संदेश पारे : मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हर साल सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या की रात हंडिया के नर्मदा नदी के किनारे भूतों का मेला लगता है।यहां पूरी रात दूर दराज से आने वाले भक्तों के द्वारा तंत्र मंत्र क्रिया की जाती है। वही देवी देवताओं की धाम लगती है। यह मेला चौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक चलता है।

आज हम आपको एक ऐसे मेले को दिखा रहे हैं। जहां कोई व्यवसाय नही होता बल्कि सारी रात तंत्र मंत्र क्रियाओं ओर देवी देवताओं और भूतों की धाम लगती है।भले ही विज्ञान कितना भी आगे चला गया हो लेकिन आस्था के आगे विज्ञान बौना बना नचौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक लगता है यहां भूतों का मेला, पूरी रात चलता है तंत्र मंत्र का दौर आता है। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हर साल श्राद्ध पक्ष की अमावस्या की रात नर्मदा किनारे भूतों का मेला लगता है। यह मेला चौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक चलता है मान्यता है कि इस दिन नर्मदा नदी का जल चमत्कारी हो जाता है। अमावस्या की रात अपने पड़ियारो के साथ स्नान करने से यहां लोगों की बाहरी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस दौरान देर रात का नजारा बेहद डरावना होता है।

दरसअल, हरदा में सर्वपितृ अमावस्या के मौके पर लगने वाले इस अनूठे मेले में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हैं।चौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक नर्मदा के घाटों पर प्रेत बाधा से पीड़ित लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।यहां सब लोग पड़िहारों (देव) से अपना इलाज कराते रहे। नर्मदा के पानी में खड़े होकर ग्रामीण भाषा में पड़िहार लोगों को तकलीफों को सुनाते रहे। वहीं, कई महिलाएं प्रेतबाधा से पीड़ित होकर पड़ियारो से अपना इलाज कराती है।यहां आने वाले ग्रामीणों ने बताया कि इस दिन सभी की तकलीफें दूर हो जाती हैं।इन पड़ियारो की माने तो इनके दरवार के कई महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति हुई है।वही अनेको प्रकार के दुखों से भी मुक्ति मिल गई है।

यहां आने वाले युवा भी इस परम्परा से प्रभावित दिखे। खास बात यह रही कि यहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही चौदस की रात से अमावस्या की रात तक चले भूतों के मेले में आस्था के नाम पर जानलेवा काम होते रहे। इस दौरान कोई तलवार से अपने अंगों को काटता रहा, तो कोई जंजीरों से भूतों को भगाता रहा.मौके पर मौजूद  एडीएम का कहना है कि आस्था के आगे हम कोई कार्यवाही नही कर पाते हैं।यदि कोई शिकायत करता है तो निश्चित ही कार्यवाही होगी। फिलहाल भक्तों की संख्या को ध्यान में रखकर 24 घण्टे के लिए नर्मदा नदी के पुल से आवागमन रोक दिया गया है।जो कल दोपहर बाद खुलने की संभावना है।