Loading...
अभी-अभी:

मधुसूदनगढ़ः तहसीलदार की कार्यवाही से नाराज गल्ला व्यापारियों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

image

Oct 31, 2019

जीवन बैरागी - मधुसूदनगढ़ तहसीलदार की कार्यवाही से नाराज गल्ला व्यापारियों ने तहसीलदार पर दबाव बनाने के लिये कृषि उपज मंडी से किसानों का अनाज खरीदना बंद कर दिया है। व्यापारियों ने तहसीलदार के विरोध में तहसीलदार को ही ज्ञापन दे डाला। मिली जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर ने मंडी व्यापारी के सोयाबीन से भरे ट्रक को रात के समय बायपास पर से जब्त कर लिया था।

ट्रक ड्राइवर के पास मौके पर मंडी का अनुज्ञापत्र नहीं था

जबकि व्यापारियों का कहना है कि हमारे द्वारा उसी दिन 3 वजे अनुज्ञापत्र ऑन लाईन जारी करा लिया था। इसके वाद सोयाबीन की बोरी लाद कर तोल कांटे पर तोल कराने ट्रक को भेजा गया था। वहीं पर तहसीलदार ने ट्रक को जब्त कर लिया। व्यापारियों का कहना है कि तहसीदार को बाद में 3 बजे का ऑनलाईन हुआ अनुज्ञा पत्र बता दिया था। इसके बावजूद तहसीदार  सतेन्द्र सिंह गुर्जर ने सोयाबीन से भरे व्यापारी के ट्रक पर कार्यवाही कर दी। इसी कार्यवाही से नाराज व्यापारियों ने एकत्रित होकर व्यापारियों के संघ के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में सारे व्यापारियों ने मिलकर तहसीदार को ही ज्ञापन दिया और मंडी से किसानों का अनाज खरीदना बंद कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी ब्रजेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को मंडी से किसानों की फसल खरीदने के निर्देश दिए और सोयाबीन के ट्रक पर कार्यबाही कर न्यायालय भेज दिया गया है। सोयाबीन से भरे ट्रक को सम्बंधित व्यापारियों ओर मंडी सेकेट्री के सुपुर्द कर दिया गया।