Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपाः जुए के फड़ में छापेमार कार्यवाही कर 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार

image

Oct 30, 2019

रवि गोयल - जांजगीर चाँपा की पामगढ़ पुलिस ने जुए के फड़ में छापेमार कार्यवाही कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले कई महीनों से जिले के गांव-गांव में जुए के फड़ सज रहे हैं। ऐसे ही एक जुए के फड़ पर पामगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर बावनपरी का मजा ले रहे ग्यारह जुआरियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 35 हजार आठ सौ नब्बे रूपए नगदी सहित बावन पत्ती ताश जब्त किया गया है। इधर, छापेमारी की भनक लगते ही कई जुआरियों के मौके से फरार होने की खबर है।

गांव के ही जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में चल रहा था जुए का फड़

बताया जा रहा है कि जुए का फड़ गांव के ही जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में चल रहा था। पामगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेंहदा के कंजी नाला में जुआ फड़ लगने की खबर पुलिस को लगातार मिल रही थी, लेकिन छापामारी की खबर मिलते ही जुआरी भाग निकलते थे। ऐसे ही बुधवार के दिन कंजीनाला के पास दर्जनभर जुआरी ताश खेल रहे थे। जहां पामगढ़ पुलिस की टीम आ धमकी। पुलिस को देखकर कई जुआरी भागने में कामयाब रहे जबकि मौके से ग्यारह जुआरी को धरदबोचा गया। जिनसे 35 हजार आठ सौ नब्बे रूपए नगदी सहित बावन पत्ती ताश जब्त किया गया।