Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के चर्चित बिल्डर संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मामले में गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा का नाम आया सामने

image

Jan 23, 2019

विकास सिंह सोलंकी  - इंदौर में चर्चित बिल्डर संदीप अग्रवाल हत्याकांड में गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा का नाम सामने आ रहा था आज पुलिस प्रोटक्शन वारंट के तहत आरोपी को इंदौर लेकर पहुंची जहां देर रात तक लसूडिया थाने में इंदौर के आला अधिकारी एटीएस एसपी मैं रात तकरीबन 2:00 बजे तक सुधाकर से पूछताछ की सुधाकर ने बताया कि क्यों बिल्डर संदीप अग्रवाल से तीन बार मिल चुका है और अपने दो शूटर अज्जू और विकास को संदीप की हत्या करने के लिए भेजा था।

दीपक जैन का नाम भी प्रकाश में

सुधाकर ने बताया कि हत्या से कुछ दिन पहले इंदौर आकर  संदीप अग्रवाल के घर  और ऑफिस के पास रेकी करके गया था जहां से संदीप का घर और गाड़ी का नंबर पता था फेसबुक पर शूटरों को संदीप की फोटो दिखाई थी वही बिल्डर दीपक जैन का भी नाम सामने आया है दीपक जैन से सुधाकर  लगातार संपर्क में था दीपक जैन को संदीप अग्रवाल को करोड़ों रुपए देना थे सुधाकर नीलू उपाध्याय के साथ संदीप से मुलाकात कर चुका है सुधाकर पर तकरीबन 3 हत्याएं सहित एक दर्जन से भी अधिक मामले मंदसौर रतलाम प्रतापगढ़ में दर्ज है।

सुधाकर ने सुपारी की बात से किया इनकार

सूत्रों की मानें तो सुधाकर इंदौर में अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता था किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर इंदौर मैं बड़े विवादों को निपटा कर मोटी रकम कमाना चाहता था सुधाकर  आरआर खान हत्याकांड के बाद चर्चाओं में आ गया था वहीं सुपारी लेने वाली बात और रकम के बारे में अब तक सुधाकर से जानकारी नहीं मिल पाई है सुधाकर पैसे ले लेना और सुपारी की बात से इनकार कर रहा है।

सुधाकर 10 दिन की रिमांड पर

सुधाकर रोहित शेट्टी ने एक करोड़ की सुपारी देने की बात भी सामने आ रही है संदीप से काफी लोग परेशान थे इसकी सूचना सुधाकर को थी इसीलिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया बरहाल पूरे मामले में पुलिस इससे मनगढ़ंत कहानी बता रही है वहीं सुधाकर के बयान जांच को गुमराह करने जैसे बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस सुधाकर को कल न्यायालय पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगेगी।