Loading...
अभी-अभी:

पेंशन हितग्राहियों को 15-20 माह से नहीं मिली पेंशन, एसडीएम कार्यालय के सामने वृद्ध कर रहे धरना प्रदर्शन

image

Jan 23, 2019

डब्बू ठाकुर - कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्रामपंचायत में पेंशन हितग्राहियों को  15 से 20 माह तक वृद्धा, महिलाओं और पुरुषों को पेंशन  नहीं मिला है जिससे वे परेशान हैं उन्होंने इस मामले को लेकर गांव के सरपंच और सचिव से कई बार मांग कर चुके है लेकिन जब उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने इस मामले को लेकर जनपद पंचायत कोटा सीईओ से भी मांग की जब इसका निराकरण नहीं हो पाया तो आसपास के ग्रामीण अंचलों की बृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय कोटा के सामने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है वहीं पेंशन की मांग पुरा नही होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी बात कह रहे हैं।

सीईओ ने गंभीरता से नहीं लिया मामला

इस संबंध में पेंशन हितग्राहियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोटा ब्लॉक के आसपास के ग्राम पंचायतों में महिलाओं और पुरुषों को 15 से 20 माह हो गया है  लेकिन उन्हें  पेंशन नहीं मिला है जिसके कारण वे परेशान हैं उन्होंने इसे लेकर गांव के सरपंच और सचिव से मुलाकात किया जिन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है तब वे जनपद पंचायत सीईओ से इस मामले को लेकर तत्काल निराकरण करने की मांग की परंतु उनकी मांगों को जनपद पंचायत कोटा सीईओ ने भी गंभीरता से नहीं लिया।

एसडीएम कार्यालय के समक्ष वृद्ध बैठे हड़ताल पर

तब कोटा ब्लॉक के ग्रामीण अंचल से  400 से 500 महिला पुरुष इकट्ठा होकर आज एसडीएम कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि उनके मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे आगे उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि उनके अकाउंट में जो पेंशन राशि आता था उसे तत्काल बंद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाए ऐसी उन्होंने कोटा सीईओ राजेंद्र पांडे के धरना स्थल पर पहुंचने पर मांग की है तब सीईओ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा।

मांग पूरी होने पर होगा धरना प्रदर्शन

उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल को तत्काल समाप्त करने के लिए कहा है मगर ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है ग्रामीणों का कहना है जब तक हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता तब तक धरने में रात दिन डटे रहेंगे अपने अपने घरों से चावल लेकर आये हितग्राहियों ने धरना स्थल पर ही खाना बना कर खा रहे है मांग पूरी होने पर ही धरना प्रदर्शन खत्म करने में अड़े।