Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः शासकीय स्कूल को मिली ड्रीम स्कूल की सौगात

image

Oct 11, 2019

अनिल बैरागी - शिक्षा के क्षेत्र में उज्जैन के शासकीय स्कूल को अब एक नई सौगात मिली है। यह सौगात कोरिया की कंपनी सेराजेम इंडिया द्वारा दी गई है। कंपनी ने यहाँ एक शासकीय स्कूल को गोद लिया है। मक्सी रोड स्थित पंवासा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यायल को कम्पनी द्वारा गोद लिया गया है। यह प्रदेश का पहला एवं देश का पांचवा स्कूल है जिसे कंपनी ने ड्रीम स्कूल प्रोजेक्ट के तहत गोद लिया है। इस प्रकार कंपनी ने देश भर में 200 स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा है। स्थानीय विधायक, महापोर और कंपनी के डायरेक्टर ने कल स्कूल की शुरुआत की।

कंपनी ने शासकीय स्कूल के भवन व परिसर का किया कायाकल्प

कंपनी ने शासकीय स्कूल के भवन व परिसर का कायाकल्प किया है। साथ ही परिसर की दीवार, नए कक्षाओं का निर्माण, बच्चों के लिए टेबल कुर्सी, शौचालय, धूप व बारिश से बचाव के लिए शेड व मेन गेट सहित कई कार्य किए हैं। इन सभी कार्यो की लागत लगभग 25 से 30 लाख रुपए आई है। कंपनी ने अपने इस काम में शासन प्रशासन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं ली है। ड्रीम स्कूल बनने से अब बच्चों को स्वच्छ शौचालय मिल गया है। टपकती हुई छतों से निजात मिली है, साथ ही मैदान में पानी भरने की समस्या भी समाप्त हो गई है। बच्चे अब जमीन पर बैठने की बजाए कुर्सी पर बैठेंगे। सेराजेम इंडिया कंपनी की स्थापना 21 साल पहले हुई थी जो की विगत 12 वर्षो से उज्जैन में निशुल्क फिजियोथेरेपी का काम कर रही है। यह कंपनी इंडिया में वर्ष 2005 में आई है। ड्रीम स्कूल प्रोजेक्ट देश में लखनऊ, गोवाहाटी, मदुरई और गुडगाँव के बाद अब उज्जैन में शुरू हुआ है।